काले बाजार में आपकी कीमत ये है

अक्सर हमने लोगो को कहते हुए सुना हैं कि हमारा शरीर अनमोल है, जिसकी कोई कीमत नहीं है लेकिन दुनिया के अवैध बाजार में हमारे शरीर की भी कीमत होती है और वह कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे और अपने होश खो बैठेंगे ।

1. एक गिलास खून - कीमत : 20,000 रुपए प्रति ग्लास मानव अंगो के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खून के एक गिलास की कीमत करीब 20,000 रुपए है ।

2. बालो की कीमत - कीमत : 4,500 रुपए प्रति 10 इंच मानव अंगो के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अगर हम बाल की कीमत लगाए तो करीब साढ़े 4 हजार रुपए प्रति 10 इंच लंबे बाल बैठती है | अब आप लगा लीजिए कि आपके कितने बाल है और आप अपने सर पर कितने रुपए का बोझ लेकर घूम रहे है ।

3. बोनमैरो - कीमत : 14 लाख 65 हजार रुपए प्रति ग्राम अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे एक ग्राम बोनमैरो की कीमत है 14 लाख 65 हजार रुपए है | अब यह मत पूछना की इसका इंतजाम होता कैसे है।

4. सरोगेसी यानी किराए की कोख - कीमत : 12 -18 लाख रुपए हालांकि भारत में किराए की कोख को कानूनी मान्यता प्राप्त है लेकिन फिर भी लोग गैरकानूनी तरीके से इस काम में लिप्त है गरीब और लाचार औरते पैसों के लिए इस तरह के कामो में लिप्त हो जाती है | इसके लिए 12 से 18 लाख रुपए तक रेट फिक्स है|

5. किडनी - कीमत : 10 लाख रुपए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा किडनी का व्यापार फैला हुआ है, अगर किसी को किडनी नहीं मिलती तो वह काले बाजार के जरिए किडनी का इंतजाम कर सकता है इसके लिए उसे 10 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे | दुनिया में कितने ही गरीब और लाचार लोग है जिनकी किडनी जबरदस्ती या धोखे से निकाल ली जाती है ।

6. लीवर - कीमत : 10 लाख रुपए अगर किसी का लीवर खराब है और किसीको कोई डोनर नहीं मिल रहा है, तो मानव अंगो के अंतरराष्ट्रीय तस्कर इसका इंतजाम 10 लाख रुपय तक में कर सकते है लेकिन अगर उन्हें पता लग जाए की कैसे वह इसका इंतजाम करते है तो शायद कोई भी इस तरह से लीवर लगवाना पसंद ना करे |

7. दिल - कीमत : 75 लाख रुपए वैसे तो दिल की कोई कीमत नहीं, दिल के ऊपर न जाने कितने साहित्य लिखी जा चुके है लेकिन कालाबाजारीयों ने दिल की भी कीमत लगा दी है | आपको जानकर हैरानी होगी की एक दिल की कालाबाजार में करीब 75 लाख 83 हजार रुपए कीमत है ।

8. कोर्निया - कीमत : 15 लाख रुपए मानव अंगो के काला बाज़ार में आपको एक कोर्निया भी मिल जायेगी जिसके लिए आपको सारे 15 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते है ।

9. खाल - कीमत : 35,000 रुपए प्रति इंच आज तक आपने सुना होगा की जानवरों की खाले ही बिकती है लेकिन आज के जमाने में जानवर ही नहीं बल्कि इंसान की खाल भी अवैध मार्किट में बिक जाती है जिसमें 1 इंच खाल के लिए 36000 रुपए तक की बोली लग चुकी है | अब तो आप समझ गए होंगे कि मानव अंग के अवैध बाजार में हर चीज दिखती है और एक अनुमान के मुताबिक पूरे मानव शरीर की कीमत करीब 28 करोड़ रुपए है |

OMG लड़कियां इन चीजों से भी कर लेती है हस्थमैथुन

होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....

Omg :15 साल की लड़की ने 25 लड़कों के साथ किया सेक्स

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते

महिला फिटनेस क्लब के चेंजिंग रूम में लगा था ऐसा नोटिस की पड़कर हो जायेगे आप भी हैरान

Related News