क्या आपका खून नहीं खौलता ? एस जयशंकर ने बंद कर दी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बोलती !

नई दिल्ली: दुनिया का कोई भी देश हो, कोई भी मंच हो, कोई भी अंतर्राष्ट्रीय नेता हो, यदि भारत के खिलाफ कोई बात होती है, तो वो चुप नहीं रहते। चीन की चालबाज़ी हो या पाकिस्तान की मक्कारी, वो सबको उसी भाषा में करारा जवाब देना जानते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की। जो दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर भारत का पक्ष पुरजोर तरीके से रखते हैं और दुनिया उनकी बात सुनती भी है। इसी क्रम में उनका एक बयान जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को सलाह दी थी कि, 'वो थोड़ा कूल रहे। हर समय वो गुस्से से भड़के रहते हैं।' लेकिन, थरूर का जयशंकर ने ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई। उन्होंने कहा कि 'ब्रिटेन स्थित भारतीय दूतावास में लगे राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, तो क्या आपका खून नहीं खौला?' विदेश मंत्री ने 6 मई को मैसूर में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते यदि दुनिया के किसी भी देश में तिरंगे का अपमान होगा, तो क्या आप बर्दाश्त कर पाएंगे। जयशंकर ने आगे कहा कि मैं तो बिल्कुल सहन नहीं कर सकता। मेरी स्किन पतली है और यदि आपके देश का कोई अनादर करता है, तो हम सभी को ये बात बुरी लगना स्वभाविक है।

बता दें कि,  भारत में जब खालिस्तानी समर्थक वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसा जा रहा था, तो विदेशों में बैठे उसके आका बौखला गए। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन में बड़े स्तर पर खालिस्तानियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कनाडा में भारतीय पत्रकार के साथ तक मारपीट कर दी गई। अमेरिका में भी भारतीय पत्रकार पर हमला हुआ।

ब्रिटेन को भारत ने दिखाया था सख्त रुख:-

ब्रिटेन में हद ही हो गई। यहाँ खालिस्तानियों की एक भीड़ भारतीय दूतावास के सामने जमा हुई। कुछ देर नारेबाजी करने के बाद उनमें से एक पगड़ीधारी शख्स दूतावास की दीवार पर चढ़ा और हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को नीचे उतारने का प्रयास करने लगा। एक भारतीय अधिकारी दूतावास से निकलकर आया, और अपने तिरंगे के लिए उस खालिस्तानी से भिड़ गया, वहीं इस दौरान ब्रिटिश पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इसके बाद भारत ने सख्त विरोध दर्ज कराया था। भारत ने दिल्ली में स्थित ब्रिटिश दूतावास पर से सुरक्षा तक हटा ली थी, जिसके बाद लंदन की ओर से कहा गया था कि हमने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो खालिस्तानियों को गिरफ्तार किया है।

यूपी-बंगाल के बाद अब ओडिशा जाएंगे सीएम नितीश कुमार, सम्राट बोले- चाय पीने भी बिहार के बाहर चले जाते हैं ..

शराब घोटाला: 'मार-मार के कान के पर्दे फाड़ दिए, झूठे सबूत जुटाए..', मनीष सिसोदिया के समर्थन में उतरी AAP नेत्री आतिशी

'6 साल में शांत कर दी माफियाओं की गर्मी..', शाहजहांपुर में जमकर गरजे सीएम योगी

Related News