अगर आपने घर में पाल रखा है कुत्ता या तोता तो पढ़ना ना भले यह खबर..

दुनियाभर में कई लोग अपने घरों में जानवर पालते हैं. ऐसे में कहते हैं जानवर जितने मासूम होते है उतने ही वफादार भी. ऐसे में कहा जाता है यह घर की रक्षा करते है साथ ही अपने मालिक के लिए भी बहुत वफादार माने जाते हैं. ऐसे में कई जानवर अपने घर में किसी अनजान को आने से रोकते हैं और आये हुआ संकटो से बचे रहने का संकेत भी देते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में कौन सा जानवर पालना शुभ होता है. 

कुत्ता - कहते हैं हिंदू धर्म के मुताबिक कुत्ता भैरव का सेवक माना जाता है और अगर आप अपने घर में कुत्ते को पालते हैं और प्रतिदिन उसे भोजन करवाते हैं तो आपके घर में धन-दौलत की प्राप्ति होगी.

मेंढ़क - कहते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर में मेंढ़क रखते हैं या फिर उसके रूप में पीतल का मेढ़क रखते हैं तो आपके घर से बीमारी कोसों दूर रहेगी और आपके घर में कोई बीमार नहीं होगा. 

तोता - कहते हैं तोता पालने से घर पर आने वाली परेशानियों का अंत हो जाता है क्योंकि वह परेशानियों को पहले ही भांप लेते हैं.

घोड़ा - कहा जाता है घोड़ा ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है और घर में घोड़े की मूर्ति रखना या फिर घोड़ा रखना शुभकारी माना जाता है.

कछुआ - कहते हैं घर में कछुआ रखना बहुत शुभ होता है और अगर आप असली का कछुआ रखते हैं तो वह सबसे ज्यादा लाभदायक माना जाता है.  

मछली - अगर आप अपने घर में सुख शान्ति चाहते हैं तो घर में सुनहरे रंग की मछली रख है.

खरगोश - कहा जाता है घर में खरगोश पालने से समृद्धि आती है और ये जानवर आपके बच्चों के लिए शुभकारी माना जाता है.

अगर गलती से भी आपके हाथ से गिर जाए यह चीज़े तो समझ जाइए होने वाला है बड़ा नुकसान

अगर हाथ में दूषित होता है यह गृह तो अपराधी बन जाता है आदमी

नए जोड़े बैडरूम में जरूर रखे इन बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

Related News