इस देश का राष्ट्रीय पशु है कुत्ता?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 - अंगूर की खेती के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है? जवाब 1 - अंगूर की खेती के लिए नासिक प्रसिद्ध है.

सवाल 2 - भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है? जवाब 2 - भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है.

सवाल 3 - राजस्थान का दिल किसे कहा जाता है? जवाब 3 - अजमेर को राजस्थान का दिल कहा जाता है.

सवाल 4 - बादाम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में सबसे ज्यादा होता है? जवाब 4 - बादाम का सबसे ज्यादा उत्पादन अमेरिका में सबसे ज्यादा होता है.

सवाल 5 - भारत में संतरा सबसे ज्यादा कहां पैदा होता है? जवाब 5 - भारत में सबसे ज्यादा संतरा महाराष्ट्र में पैदा होता है.

सवाल 6 - केसर का सबसे ज्यादा उत्पादन कहां होता है? जवाब 6 - केसर का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू कश्मीर में होता है?

सवाल 7 - सब्जियों की रानी किसे कहा जाता है? जवाब 7 - मिर्च को सब्जियों की रानी कहा जाता है?

सवाल 8 - सोने की ऐसी चीज बताएं जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है? जवाब 8 - सोने के लिए चारपाई चाहिए होती है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती.

सवाल 9 - पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए? जवाब 9 - पेट्रोल पंप पर सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

सवाल 10 - कुत्ता किस देश का राष्ट्रीय पशु है? जवाब 10 - चिहुआहुआ (Chihuahua) नस्ल का कुत्ता मैक्सिको (Mexico) का राष्ट्रीय पशु है.

इस राज्य में हुआ बड़ा फेरबदल! 17 RAS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें सूची

PM मोदी का MP दौरा, 4 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

'भारत को अपने नेता पर विश्वास, विपक्ष जोर-जोर से चिल्लाएगा, लेकिन..', अमेरिकी सिंगर मैरी ने किया पीएम मोदी का समर्थन

Related News