कहते हैं कुत्ते को इंसान का सबसे पुराना और वफादार पालतू जानवर माना जाता है. कुत्तों और इंसानों के बीच यह संबंध बहुत पुराना है. उनसे एक बार रिश्ता बन जाता है वो जीवनभर चलता है. कुत्ते ही हैं जो इंसान को अच्छे से समझ सकते हैं और कई बार उन्होंने इंसानियत की मिसाल भी कायम की है. हाल ही में ऐसा एक और वीडियो सामने आया है जिसे हम दिखाने जा रहे हैं. एक बार भी एक कुत्ते ने वफादारी की मिसाल पेश की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो कुत्ते की वफादारी की मिसाल दे रहा है. दरअसल, एक छोटी सी बच्ची की गेंद तालब में चली गई. उसी बीच उस कुत्ते ने बच्ची को नदी से गिरने से बचाया और उसकी जान बचाई. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसका वीडियो यहां देख सकते हैं. बता दें, पानी की गहराई से अंजान मासूम बच्ची तलाब के पास जाती है और गेंद निकालने के लिए आगे बढ़ती है. लेकिन उसी दौरान बच्ची को पीछे से उसका वफादार कुत्ता उसको पानी में जाने से रोक लेता है और खुद जाकर बॉल निकालने लगता है. बच्ची की जान बचाने का यह हैरान कर देने वाला 16 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग भावुक हो गए है. इस स्कूल में बच्चों से फीस के बदले ली जाती है ये चीज़.. भांजे और भतीजों संग सलमान के जमकर की मस्ती, शेयर किए कई वीडियो कंपनी के प्रमोशन के लिए इस हद तक कर गिरी महिलाएं, उतार दिए कपड़े और फिर...