जनवरी 2017 में कारों की बिक्री 11 फीसदी बढी, बाइक की बिक्री कम

साल 2017 कार कंपनी के लिए काफी फायदेमंद रहा है क्योंकि देश में जनवरी2017 में कारों की बिक्री बढ़ी है जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री काफी घटी है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यू़फैक्चटरर्स (सिआम) के आंकड़ों के अनुसार-

-  जनवरी 2017 में घरेलू मार्केट में कारों की बिक्री 10.83 फीसदी बढ़कर 1,86,523 लाख यूनिट हो गई। -  जनवरी 2016 में कारों की बिक्री 1,68,303 लाख यूनिट थी। -  सिआम के अनुसार, पिछले महीने घरेलू पैसेंजर व्हीककल्स् की बिक्री 14.4 फीसदी बढ़कर2.65,320 हो गई, जो जनवरी 2016 में 2,31,917 थी। 

 मोटरसाइकिल की बिक्री 6 फीसदी घटी-

सिआम के अनुसार, मोटरसाइकिल की बिक्री 6.07 फीसदी घटकर 8,19,386 हो गई। जनवरी 2016 में यह 8,72,323 थी। पिछले महीने कुल टू-व्हीहलर सेल 7.39 फीसदी गिरकर 12,62,141 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने 13,62,879 यूनिट थी। कॉमर्शियल वाहन की बिक्री भी घटी थी।

सिआम के अनुसार, जनवरी 2017 में कॉमर्शियल व्हीबकल्सी की बिक्री में भी मामूली गिरावट आई है।  पिछले महीने घरेलू बाजार में कॉमर्शियल व्हीरकल्सस बिक्री 61,239 यूनिट दर्ज की गई। सिआम के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने सभी कैटेगरी में व्ही कल्स8 की बिक्री 4.71फीसदी घटकर 16,20,045 यूनिट दर्ज की गई। जनवरी 2016 में.यह आंकड़ा 17,00,141 था। 

Related News