गाना गाने का शौक ज़्यादातर लोगो को होता है.कुछ लोगों की आवाज की आवाज अच्छी होते हुए भी वो गया नहीं पाते क्योंकि उन्हें ये पता नहीं होती कि वे ऐसा क्या करें कि सिंगर बन जाए. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और घरेलू टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर सिंगर बन सकते हैं. 1-अपनी आवाज को मधुर और सुरीला बनाने का सबसे बड़ा मंत्र है अपने आहार को संतुलित रखना. फास्टफूड को जितना हो सके नजरअंदाज करें. 2-गाना गाने से पहले कभी दूध ना पीएं. इससे गले में खराब पैदा होती है. 3-धूम्रपान ना करें. इससे आपके फेफड़े खराब होते हैं. और आवाज भी प्रभावित होती है. 4-छोटे-छोटे शोज और फैमिली फंक्शन में गाना गाएं. इससे आप लोगों की नजरों में भी आएंगे और आपके सुर भी सही होंगे. 5-रोजाना सांस और गले से संबंधित योग और व्यायाम करें. करे शहद से अपनी आँखों का इलाज