किचन में दवाई रखने से होता है वास्तुदोष

कई बार घर में वास्तुदोष होने के कारण​ बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तुदोष होने के कारन घर में नेगेटिव एनर्जी भी आ सकती हैं. पर अगर आप वास्तु के अऩुसार अपने घर को नेगेटिव एनर्जी को दूर करना चाहते है तो बिना तोड़ फोड़ किये ही घर के वास्तुदोष को दूर कर सकते हैं. 

1-अपने घर के मेन गेट पर नेम प्लेट जरूर लगाए.वास्तुशास्त्र में बताया गया है की घर के बहार नेम प्लेट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और साथ ही जीवन में कई अच्छे अवसर भी आते है.

2-अपने घर को वास्तुदोष से मुक्त रखने के लिए घर के मंदिर में रोज सुबह-शाम मंदिर में दिया जरूर जलाना चाहिए. ऐसा माना जाता है की सुबह शाम दिया जलाने से घर से नकारात्मक एनर्जी दूर होती है और वातावरण शुद्ध होता है.

3-नेगेटिव एनर्जी से अपने घर का बचाव करने के लिए एक कांच के गिलास में पानी में नींबू को डालकर रखें. हर शनिवार को इस पानी को बदल दें. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

4-घर के रसोई घर में कभी भी दवाइयों को नहीं रखना चाहिए. किचन में दवाई रखने से नेगेटिव एनर्जी आकर्षित होकर घर आती है. 

रात के समय ना करे अपने घर की सफाई

बैडरूम में ना रखे भरे हुए पानी का गिलास

जानिए क्या है कपूर के वास्तु प्रयोग

Related News