पूजा से जुडी चीजों को ना रखे ज़मीन पर

एक अच्छा और सुखी जीवन जीने के लिए हमारे धर्मशास्त्रों में बहुत सारे नियमो के बारे में बताया गया है जिनका पालन करना बहुत ज़रूरी होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे कामो के बारे में बताने जा रहे है जिनको कभी भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जो लोग ये काम करते हैं, उनके घर-परिवार में दरिद्रता बढ़ने लगती है.

1-पूजा से जुडी सभी चीजों को कभी भी ज़मीन पर नहीं रखना चाहिए.जैसे-दीपक,शिवलिंग,शालग्राम,मणि,देवी-देवताओं की मूर्तियां,यज्ञोपवीत (जनेऊ),सोना और शंख, इन चीजों को जमीन पर नहीं रखना अच्छा नहीं होता है.अगर इनको नीचे रखना हो तो इनको रखने से पहले ज़मीन पर कोई कपडा बिछा ले.

2-हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अमावस्या, पूर्णिमा, चतुर्दशी और अष्टमी की तिथि पर  मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए.

3-रविवार के दिन कभी भी ताम्बे के बरतन में खाना ना खाये.इसके अलावा रविवार को मसूर की दाल, अदरक, लाल रंग की खाने की चीजें खाने से भी परहेज करना चाहिए.

4-कही बाहर से आने के बाद सीधे घर के अंदर नहीं आना चाहिए .जब भी बाहर से आये तो पहले अपने घर के  मुख्य द्वार के बाहर ही दोनों पैरों को साफ पानी से धो ले. ऐसा करने पर घर की पवित्रता और स्वच्छता बनी रहती है.

 

घर में शांति लाने के लिए करे गंगाजल और हल्दी का ये उपाय

गायत्री मंत्र से करे बीमारी का इलाज

काली मिर्च और काला नमक भी दूर करते है शनिदोष

 

Related News