उत्तर कोरिया के दौरे पर पहुंचे डोनाल्ड ट्रम्प, किम जोंग उन से करेंगे चर्चा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए उत्तर कोरिया में हैं. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी उनके साथ उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने मंच पर अपनी बेटी इवांका ट्रंप और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को साथ देखकर खुशी जताई. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका और माइक पोम्पिओ को स्टेज पर बुलाया और उन्हें 'ब्यूटीफुल कपल, ब्यूटी एंड द बीस्ट' कहकर संबोधित किया. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, वित्त मंत्री स्टीवन मेनुचिन, ट्रंप की बेटी इवांका और उनके दामाद तथा सलाहकार जेरेड कुशनर भी ट्रंप के साथ साउथ कोरिया के दौरे पर हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दक्षिण कोरिया दौरे पर गए हुए हैं, उन्होंने रविवार को उत्तर और दक्षिण कोरिया के किंग से मुलाकात की. ट्रंप ने कहा है कि, दोनों कोरियाई देशों को बांटने वाली रेखा को पार करना उनके लिए काफी सम्मान की बात है.

अफ़ग़ानिस्तान के 3000 छात्रों को छात्रवृत्ति देगा पाकिस्तान, ये है प्लान

जुलाई में अमेरिका जा सकते हैं इमरान खान, डोनाल्ड ट्रम्प से करेंगे मुलाकात

भीषण गर्मी की चपेट में यूरोप, फ्रांस में टूटे सारे रिकॉर्ड

Related News