नईदिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार की नीतियोें से अपने आपको दूर रखा है लेकिन माना जा रहा है कि ट्रंप वैश्विक स्तर पर कारोबारी नीतियों में दिलचस्पी लेेगे। जी हां, इस मामले में यह बात सामने आई हे कि अमेरिकी वैश्विक स्तर पर नई कारोबारी नीति लाॅंच करेगा। यह नीति भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और वियतनाम जेसे देशो के साथ कारोबार को प्रभावित करेगी। मिली जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका 12 देशों की ट्रांस पेसिफिक पार्टनरशिप से बाहर पहुंच गया है। इतना ही नहीं जापान, चीन व साउथ कोरिया की ट्रेड पाॅलिसी पर भी उन्होंने वार किया है। माना जा रहा है कि अमेरिका करोें की दरों में बदलाव कर सकता है गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने एक भाषण में कहा था कि वे दुनिया के लिए अमेरिका का खजाना कम ही खोलेंगे। अमेरिका अब अपने लिए धन जुटाएगा। ट्रंप के फैसले पर अपीलीय अदालत ने भी लगाई रोक यात्रा प्रतिबन्ध पर अगले सप्ताह नया आदेश लाएंगे ट्रम्प गोल्फ के बीच करीब आए शिंजो आबे और ट्रंप