भारत में घोटालों को लेकर भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बेटे रोहिन मोदी द्वारा नीरव मोदी के परिसर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई पेंटिंग्स की नीलामी को चुनौती देने वाली याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. चट्टान से टकराई 41 छात्राओं से भरी बस, तेज रफ़्तार से हुआ बड़ा हादसा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने सुनवाई करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि नीलामी कल यानी गुरुवार के लिए निर्धारित है. नीरव के बेटे रोहीन ने हाईकोर्ट से मांग की है कि ईडी और निजी नीलामी संस्था सैफरनआर्ट को प्रस्तावित नीलामी रोकने का निर्देश दिया जाए. हेलीकॉप्टर क्रेश की फैली अफवाह, जब पहुंची पुलिस तब सामने आया सच अगर आपको नही पता तो बता दे कि 15 बेशकीमती पेंटिंग्स के अलावा हीरा जड़ित घड़ियां, कई महंगी कारे, हैंड बैग और ऑनलाइन नीलामी में शामिल किया गया है. लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का करीब 13,600 करोड़ रुपये बकाया है. नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया हुआ है. मामला दर्ज के बाद ईडी ने नीरव के मुंबई स्थित बंगलों से कीमती वस्तुएं जब्त की थी. उदयपुर के उस होटल का कमरा हुआ सीज, जहाँ ठहरे थे कोरोना के मरीज सड़को पर उतरे AAP के चार मंत्री, इन लोगों की सहायता को लेकर किया प्रदर्शन 'एक भी बांग्लादेशी को बंगाल के बाहर नहीं जाने दूंगी', ममता के ऐलान ने उड़ाए मोदी-शाह के होश