डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना निजी सेल फोन नंबर विश्व के नेताओं को दिया

वाशिंगटन : राजनयिक प्रोटोकॉल को तोड़कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना सेलफोन नंबर विश्व के प्रमुख नेताओं को देकर सीधे तौर पर बात करने का आग्रह किया. हालांकि इससे अमेरिकी कमांडर की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर चिंता बढ़ गई है. गौरतलब है कि ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिको के नेताओं से अपने सेलफोन पर बात करने के लिए कहा है. वे कभी भी ट्रंप के साथ बात कर सकते हैं.

बता दें कि दोनों में से सिर्फ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसका लाभ लिया है, जबकि ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमन्युएल मैक्रान के साथ भी निजी फोन नंबर आपस में बदले है. फ्रांस के अधिकारियों ने बताया था कि दोनों ने इस माह आरम्भ में मैकरॉन की जीत के तुरंत बाद बात की थी.

हालांकि फ़्रांस के अधिकारियों ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अब मैक्रान ट्रम्प को फोन करेंगे अथवा नहीं, क्योंकि वह इस प्रकार की जानकारी देने के लिये अधिकृत नहीं हैं. व्हाइट हाउस अथवा ट्रंडो के कार्यालय ने भी इस पर कोई जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की है. फिर भी ट्रम्प की इस कोशिश को सब चौंकाने वाला कदम मान रहे हैं.

यह भी देखें

अमेरिका के राष्ट्रपति का उनकी पत्नी ने झटका हाथ, वीडियो हुआ वायरल

मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को किया पीछे

Related News