बड़े बेटे के ई -मेल ने ट्रम्प को मुसीबत में डाला

फ़िलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके बड़े बेटे द्वारा रूसी संबंध होने के जारी किए गए ई - मेल ने मुसीबत में डाल दिया है.हालाँकि डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने बड़े बेटे को ऊंचे गुणों वाला व्यक्ति बताते हुए उसकी पारदर्शिता की प्रशंसा की.

उल्लेखनीय है कि इन ई-मेल से एक रूसी सूत्र पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बारे में ट्रंप की प्रचार अभियान टीम को संवेदनशील सूचनाएं देने की पेशकश कर रहा है.स्मरण रहे कि गत वर्ष हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे,लेकिन जीत ट्रंप को मिली थी.ट्रंप जूनियर एक रूसी सूत्र से मुलाकात करने को लेकर राजनीतिक विवाद में आए तो  ट्रंप जूनियर ने बातचीत के ईमेल जारी किए 

आपको बता दें कि इसमें एक पत्रकार रॉब गोल्डस्टोन ने एक रूसी वकील के साथ उनकी मुलाकात में मध्यस्थता कराई थी. ट्रंप जूनियर को लिखे एक ई-मेल में रॉब गोल्डस्टोन कह रहा है कि इस सूचना से हिलेरी पर इल्जाम लगेगा और आपके पिता को फायदा होगा. हालाँकि ट्रंप जूनियर ने गोल्डस्टोन से नौ जून 2016 को मिलने की बात मंजूर की है, लेकिन कोई गलत काम करने से इंकार किया है.

यह भी देखें

डोनाल्ड ट्रंप ने मोसुल जीत पर इराक पीएम अब्दी को दी बधाई

दो घंटे से ज्यादा लम्बी चली ट्रम्प -पुतिन मुलाक़ात, मेलानिया की कोशिश भी रही नाकाम

 

Related News