लॉस एंजेल्स. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में आयोजित रैली में हिंसा शुरू हो गई है, यह वाकिया अमेरिका के दक्षिण केलिफोर्निया में हुआ. जब एक नकाबपोश व्यक्ति ने आयोजक महिला के ऊपर काली मिर्च का पाउडर स्प्रे कर दिया. इससे सम्बंधित लांस एंजेल्स के पास बोल्सा चीक स्टेट बीच के घटना स्थल से फेसबुक पर वीडियो डाले गए है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति स्प्रे करने वाले नकाबपोश व्यक्ति को पीट रहा है. जिसमे आगे नकाबपोश बच कर भाग भी जाता है. आयोजक जेनिफर स्टर्लिंग ने लॉस एंजेल्स टाइम्स को बताया कि वे 12 व्यक्ति थे जिन्होंने अचानक ही उन पर हमला किया था. हटिंगटन बीच फायर विभाग के अनुसार इस झगड़े में किसी को भी चोट नहीं लगी. द टाइम्स के अनुसार, केलोफोर्निया रोड पर गश्त कर रहे पुलिस ने एक नकाबपोश को भागने के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि इस रैली में सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया. प्रेसिडेंट ट्रम्प ने ट्वीट करके रैली करने वाले लोगों को धन्यवाद कह कर आश्चर्यजनक समर्थन, हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे. ये भी पढ़े अमेरिका में सिख लड़की से दुर्व्यवहार, कहा लेबनान वापस जाओ अमेरिका में नाइट क्लब में फायरिंग से 1 की मौत चीन पर लगाम कसने के लिए भारत को दिए जाए एफ-16 - अमेरिकी सीनेटर्स