TRUMP VS CNN : CNN पत्रकार की बड़ी जीत, ट्रम्प ने जारी किये प्रवेश पत्र को बहाल करने के निर्देश

वाशिंगटन. अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा CNN के रिपोर्टर जिम अकोस्टा के वाइट हाउस में प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले को लेकर बहुत हंगामा हो रहा था और दुनिया भर के मीडिया संगठन ट्रम्प के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे थे. अब इस मामले में CNN के पत्रकार जिम अकोस्टा को एक बड़ी जीत मिली है. 

अमेरिका की धमकी- ईरान को इतना निचोड़ देंगे कि उसके अंदर केवल गुठली बची रह जाएगी

दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और वाइट हाउस ने हाल ही में अमेरिका की एक शीर्ष अदालत के आदेश के बाद पत्रकार जिम अकोस्टा के वाइट हाउस में प्रवेश पर लगाई गई रोक को हटाने के निर्देश दे दिए है. अदालत ने कल ही वाइट हाउस के इस फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए जल्द से जल्द पत्रकार जिम अकोस्टा के वाइट हाउस में प्रवेश के लिए लगने वाले प्रवेश पत्र को बहाल करने का आदेश दिया था. अमेरिका समेत दुनिया भर में अदालत के इस फैसले को दुनिया भर के मीडियाकर्मियों के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है.

अमेरिका सहयोग न करता तो बर्बाद हो गया होता फ्रांस : डोनाल्ड ट्रम्प

गौरतलब है कि अमेरिका में कुछ दिनों पहले ही  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने  वाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी लेकिन उन्होंने CNN के रिपोर्टर जिम अकोस्टा को सवाल पूछने के लिए माइक्रोफोन उपलब्ध नहीं कराये थे. इसके बाद जिम अकोस्टा ने सामने आकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कई सवाल दागे थे जिसके बाद उन दोनों में गंभीर बहस हो गई और इससे नाराज होकर डोनाल्ड ट्रम्प ने उनके वाइट हाउस में प्रवेश पर रोक लगा दी थी. इसके बाद यह मामला कोर्ट पंहुचा था. 

ख़बरें और भी 

जमाल खशोगी की हत्या के बाद अब अमेरिका ने सऊदी अरब के 17 नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

TRUMP vs CNN : रिपोर्टर के बचाव में अब फॉक्स न्यूज भी आया CNN के साथ, व्हाइट हाउस भी हुआ सख्त

स्वतंत्रता और शांति की दिशा में 'सुरक्षा कवच' बनेंगे भारत और अमेरिका के संबंध : ट्रम्प

दिवाली : ट्रम्प ने एक हफ्ते बाद दी शुभकामना, उसमे भी कर दी गलती, इंटरनेट पर उड़ रहा मजाक

Related News