चंडीगढ़ : इंडियन ऑरगेनिक फेस्टिवल में गधी के दूध से बना साबुन चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल लेजर वैली में आयोजित तीन दिवसीय वुमन ऑफ इंडिया आर्गेनिक फेस्टिवल का सोमवार को समापन हो गया। फेस्टिवल के आखिरी दिन केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मेले में पहुंचीं। इस दौरान गधी के दूध का साबुन देख मेनका गांधी हैरान हुईं। अस्पताल से घर ले जाते ही अचानक जिंदा हुआ युवक, परिजनों के उड़े होश विदेशों में है भारी मांग प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली से आई एक युवती गधी के दूध से साबुन बनाती हैं। उन्होंने ने बताया कि यह साबुन पांच प्रकार के तेलों और गधी के दूध को मिलाकर बनाया गया है। इसके लिए पूजा गधों का पालन करने वालों किसानों से संपर्क करती हैं और उनसे दूध खरीदती हैं। इससे किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है। मेला का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कर रहा है। इस साबुन की मांग विदेशों में काफी है। हर तरह के फेलियर स्टूडेंट को एडमिशन देता है ये कॉलेज यह बोली केंद्रीय मंत्री जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने बताया कि फेस्टिवल के प्रति महिला किसानों का रिस्पांस बहुत अच्छा है। देशभर से आईं महिला किसानों के ज्यादातर आर्गेनिक उत्पाद बिक चुके हैं। उन्होंने बताया कि महिला व बाल विकास मंत्रालय का प्रयास है कि इस तरह के आयोजनों से महिला किसानों को बढ़ावा मिले। आगे भी आर्गेनिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। ये है अनोखा रिसोर्ट जहां आपको मिलेगी फ्री सेक्स सर्विस अंतिम संस्कार से पहले चिता से आ रही थी ऐसी आवाज़, फिर हुआ कुछ ऐसा.... ये है दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश, जहां रहता है सिर्फ एक व्यक्ति