घर में न रखे डूबती हुई नाव की तस्वीर

लोग अपने घर को सुन्दर बनाने के लिए अलग अलग चीजों से सजाते है. पर क्या आपको पता है की सही जानकारी ना होने के कारन यही सजावट आप पर भारी पड़ सकती है. वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजों का होना अच्छा नहीं माना जाता है.

आइये जानते है इन चीजों के बारे में-

1-कई लोग अपने घर को सजाने के लिए नटराज की मूर्ति रखते है. पर क्या आपको पता है की घर में रखी नटराज की मूर्ति आपके विनाश का कारन बन सकती है. नटराज की मूर्ति भगवान शिव के तांडव नृत्य की मुद्रा में होती है. जो शिव के रौद्र रूप को दर्शाती है. इसलिए इसे घर में रखना शुभ नहीं होता.

2-घर में कभी डूबती नाव या पानी की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. ऐसी तस्वीर का घर में होना अशुभ माना जाता है. ये घर के रिश्तों में खटास डालती है.

3-कभी किसी खूंखार और जंगली जानवर की तस्वीर को अपने घर में ना रखे. इससे घर में क्लेश होता है.

4-अपने घर में कभी शंख और रथ की तस्वीर को एक साथ में नहीं रखना चाहिए. रथ का इस्तेमाल युद्ध में किया जाता है और शंख युद्ध की घोषणा करता है. इसे घर में साथ रखने से अशांति आती है.

 

जानिए क्या है विंड चाइम का सही रंग

पूजा करते वक़्त ज़रूर करे शंख और घंटी का इस्तेमाल

जानिए वास्तु के अनुसार क्या है तुलसी को लगाने की सही दिशा

Related News