वास्तुशास्त्र में घर में नेगेटिव एनर्जी आने के सारे कारन बताये गए है. ऐसा माना जाता है की हर व्यक्ति के शरीर की अपनी अलग एनर्जी होती है, जो अपने आप ही हमारे द्वारा प्रयोग की जाने वाली चीजो पर असर डालती है. वास्तुशास्त्र में ऐसी बहुत सारी चीजे है जिनका प्रयोग निषेध बताया गया है. इसमें ये भी बताया गया है की हमें दूसरों किन किन चीजो का उपयोग नहीं करना चाहिए. ये चीजे दुर्भाग्य निमंत्रण दे सकती है और आर्थिक परेशानी खड़ी कर सकती है. आइए जानते है इन चीजो के बारे में- 1-वास्तनुसार हमें कभी भी किसी अन्य के बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. ये वास्तु दोष का कारन बन सकता है.तथा व्यक्ति के लिए धन संबंधी परेशानी खड़ी कर सकता है. 2-कभी भी किसी दूसरे की घडी इस्तेमाल ना करे. ये सेहत को नुकसान पहुचाने के साथ साथ आर्थिक संकट को भी बुलावा दे सकती है. 3-वास्तु के अनुसार कभी किसी दूसरे के रुमाल का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दो लोगों के बीच लड़ाई और तनाव का माहौल पैदा हो सकता है. इसके अलावा कभी किसी दूसरे के कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए. घर में मधुमक्खी का छत्ता देता है अशुभता का इशारा नारियल के पेड़ को घर में लगाने से हो सकता है धन का नुकसान नज़र उतारने के लिए करे चन्दन का इस्तेमाल