मेस का खाना खाने से सेज यूनिवर्सिटी की दर्जनभर छात्राएं हुई फूड पॉइजनिंग का शिकार

इंदौर। राऊ में स्थित सेज यूनिवर्सिटी के होस्टल में रहने वाली तकरीबन दर्जनभर छात्राएं अचानक से एक साथ बीमार हो गई। सभी छात्राओं को तेज़ बुखार, उल्टियाँ और लूज़ मोशन जैसी शिकायत आई है। अचानक से इस प्रकार छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर उनका कहना है कि हॉस्टल में बना खाना खाकर उनकी तबियत बिगड़ गई है। तबियत बिगड़ने के बाद करीब 15 छात्राओं को एएनएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के मेस में कई बार उन्हें रात का बचा हुआ खाना परोसा जाता है। वहीं, यह भी कहना है की इस बार भी उन्हें करीब 10 घंटे पहले बना हुआ खाना परोसा गया था जिसे खाकर ही तबियत बिगड़ी है। लेकिन प्रबंधर का कहना है कि रविवार होने की वजह से छात्राओं ने खाना बाहर से आर्डर किया था जिसे खाकर उनकी तबियत बिगड़ी होगी।

कुछ का यह भी कहना है कि रविवार को छात्राए आऊटिंग पर जाती है। बीमार हुई छात्राए भी इस रविवार को राजबाड़ा गई थी वहा उन्होंने कुछ खाया होगा जिस वजह से उनकी तबियत ख़राब हुई होगी या गर्मी के चलते उन्हें डिहाइड्रेशन हुआ होगा। छात्राओं का प्रबंधन पर आरोप है कि इलाज के पैसे देने से भी प्रबंधन ​ने इंकार कर दिया है छात्राओं को खुद ही अपना खर्च उठाना होगा। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यज्ञ सम्राट कनक बिहारीदास महाराज का सड़क हादसे में निधन

4 माह में बनकर तैयार हो जाएगी प्रदेश की पहली जीआईएस लैब

विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किए यह वादे, जानिये

Related News