आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती, होंगे कई आयोजन

नई दिल्ली : आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती है. इस अवसर पर देशभर में आज डा. भीमराव अंबेडकर का स्मरण किया जा रहा है. मुख्य समारोह सुबह करीब 8 बजे संसद भवन के प्रांगण में होगा, जहां राजनीतिक दलों के नेता तथा विभिन्न क्षेत्रों के लोग अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

राष्ट्र निर्माण में डा. अंबेडकर का योगदान खासकर संविधान के निर्माण में उनके योगदान की स्मृति में पूरे देश में समारोह आयोजित किए जाएंगे.केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भी एक कार्यक्रम आयोजित करेगा.जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के अलावा कई मंत्री और अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे.

बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार और शनिवार को कर्नाटक व महाराष्ट्र की यात्रा पर रहेंगे. जहां वे डा. बीआर अंबेडकर स्कूल आफ इकोनामिक्स की आधारशिला रखने के साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को वह कर्नाटक के बेंगलूरू में डा. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनामिक्स की आधारशिला रखेंगे.

उधर यूपी में भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा डा. बीआर अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भाजपा अंबेडकर जयंती को ‘सामाजिक समरसता दिवस’ के रूप में मनाएगी.

. जबकि  एमपी में डा. अंबेडकर की 126वीं जयंती पर शुक्रवार को अंबेडकर नगर महू में भव्य कार्यक्रम होगा.अंबेडकर की जन्मस्थली महू में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा अंबेडकर महाकुंभ आयोजित किया जाएगा. सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इसी कार्यक्रम में 'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी देखें

योगी सरकार ने दिया स्कूलों को अम्बेडकर जयंती मनाने का निर्देश

अंबेडकरनगर में अचानक बिगड़ी स्कूली बच्चों की हालत, 42 बच्चे पहुंचे अस्पताल

 

Related News