'औकात है तो सामने आएं..', केजरीवाल को खालिस्तानी समर्थक बताने वाले कुमार विश्वास का खुला चैलेंज

नई दिल्ली: डॉ कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने मीडिया को धमकी दी थी। चड्ढा ने कहा था कि जो भी चैनल इन बयानों को दिखाएगा उनके खिलाफ पार्टी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस धमकी के बाद कुमार विश्वास ने फिर केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें इस आरोप पर हाँ या ना कुछ तो कहना चाहिए।

 

अपने बयान में कुमार विश्वास ने कहा कि, 'उस आत्म-मुग्ध इंसान (केजरीवाल) के कुछ चिंटू (चेले) बोल रहे हैं, जो हमारी खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आएँ हैं मलाई चाटने। उन चिंटुओं से कहना कि अपने आका को भेजो। यदि है औकात तो सामान लेके आएं और मैं भी सामान लेके आता हूँ।' डॉ कुमार ने आगे कहा कि इस देश को मालूम चले कि केजरीवाल ने क्या कहा था, क्या सुना था, उनके संदेश क्या हैं, उन्होंने क्या बोला है। डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि यदि इस मुद्दे पर बहस के लिए किसी चौक-चौराहे या टीवी चैनल, जहाँ भी केजरीवाल बुलाएँगे, वे वहाँ आ जाएँगे।

उन्होंने आगे कहा कि, 'चैनल को धमकी देते हैं ये कि दिखाएँ नहीं। मैं चैनलों का गवाह हूँ। इन चैनल के दो बड़े-बड़े पत्रकारों ने साक्षात्कार लिए थे, दिल्ली चुनाव से पहले। मैंने कहा कि तुमने ये सवाल क्यों नहीं किया कि राज्यसभा की सीटें कैसे बेचीं। तुमने किसान आंदोलन पर सवाल क्यों नहीं किया। मैंने कहा कि तुमने क्यों नहीं पूछे ये सवाल, तो मुझे बोला गया कि नहीं मुझे (पत्रकार को) मना किया गया था ऊपर से कि भाई ये मत पूछो।'  केजरीवाल पर विज्ञापन के जरिए मीडिया को खरीदने का इल्जाम लगाते हुए कुमार ने कहा कि, 'जब आप इतने-इतने करोड़ों के पैकेज दोगे चैनल को तो ढील देनी होती है। कल-परसों मैं एक चैनल पर उनका (केजरीवाल का) साक्षात्कार देख रहा था, वो नहीं पूछ रहे हैं कि भाई ये ऐसा आरोप है तो आपका क्या कहना है। हाँ-ना कुछ तो करे।'

बता दें कि डॉ कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल पर अलगाववादी संगठन खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाए जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने धमकी देेते हुए कहा था कि यदि कोई मीडिया संसथान, कुमार विश्वास के बयानों को छापता है या दिखाता है तो AAP उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। यही नहीं चड्ढा ने दावा करते हुए कहा है कि ये बयान अरविंद केजरीवाल को करने के लिए दिए गए हैं। बता दें कि कुमार विश्वास ने कहा था कि, 'उसने (केजरीवाल ने) मुझे ऐसी भयानक बातें बोली हैं, जो पंजाब में सभी को पता है। एक दिन जब मैंने उससे 2020 के जनमत संग्रह के बारे में बात की, तो उसने कहा कि तू चिंता मत कर एक दिन मैं या तो स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूँगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला प्रधानमंत्री बनूँगा। जब मैंने बताया कि इस रेफरेंडम को पाकिस्तानी एजेंसी ISI से लेकर दुनियाभर के अलगाववादी तत्व फंडिंग कर रहे हैं, तो उसने मुझे कहा तू चिंता मत कर, सब हो जाएगा।'

योगी के पदचिन्हों पर हिमंता सरमा, बदलेंगे असम की कई जगहों के नाम

तेलंगाना सीएम KCR के खिलाफ असम में मामला दर्ज, भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप

46 साल कांग्रेस में रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने छोड़ी पार्टी, बताया ये बड़ा कारण

Related News