डॉ. श्रीनिवास गोकुलनाथ ने अमेरिका में लहराया भारत का परचम

नई दिल्ली- भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत डॉ. श्रीनिवास गोकुलनाथ ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो किसी दूसरे भारतीयों ने नहीं की थी. डॉ. श्रीनिवास गोकुलनाथ ने अमेरिका की एक साईकिल रेस जो दुनिया की सबसे मुश्किल रेस में से एक मानी जाने वाली रेस अक्रॉस अमरीका (RAAM) को पूरा कर लिया है इसे उन्होंने दूसरी बार पार किया है. इस रेस को पार करने वाले निवास पहले भारतीय है. हालाँकि वो इस प्रतियोगिता में सातवे स्थान पर रहे.

आपको बता दे कि यह रेस बड़ी मुश्किल रेस है जो, 'रेस अक्रॉस अमरीका में होती है. यह सबसे कठिन अल्ट्रा साइकिल रेस मानी जाती है. इस रेस में 5000 किलोमीटर साइकिल चलानी होती है. यह अमरीका के पश्चिमी किनारे कैलिफ़ोर्निया से शुरू होती है और पूर्वी किनारे पर मैरीलैंड के एन्नापोलिस पर ख़त्म होती है.'. इस रेस को पूरा करने का समय 12 दिन का होता है.जो 12 राज्यों से होकर गुजरती है. इस रेस में रेसर को रेगिस्तान और चढ़ाइयां भी पार करनी पड़ती हैं. डॉ. श्रीनिवास गोकुलनाथ ने यह रेस 11 दिन, 18 घंटे और 45 मिनट में पूरी की इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गया है. श्रीनिवास ने कहा कि वह जो भी हैं, उसमें सेना का बड़ा योगदान है. यह सेना की वजह ही कर पाए है.

डॉ. श्रीनिवास ने कहा- मैंने ख़ुद को मानसिक तौर पर तैयार किया. ख़ुद को भरोसा दिलाया कि ये मैं कर सकता हूं. मुझे एक बार भी नहीं लगा कि मैं पीछे रह जाऊंगा. मैंने फिर से एनर्जी जुटाई और सातवें नंबर पर रेस पूरी की.' श्रीनिवास ने बताया कि रेस के दौरान क़रीब 15 देशों के प्रतिभागी उन्हें मिले. इस दौरान कई लोग उन्हें फॉलो करते थे. वह बताते हैं, 'अमरीका, फिनलैंड, डेनमार्क से आए लोग मुझे रेस के दौरान फॉलो करते थे. क्योंकि शुरुआत में मैं पिछड़ गया था लेकिन रेस का दूसरा हिस्सा मैंने बहुत तेजी से पूरा किया.

IND VS SL: वर्षा हो जाने के कारण टॉस होगा लेट

प्रो कबड्डी लीग: आज गुजरात फ़ॉर्चूनजॉइन्ट्स के सामने होगी जयपुर पिंक पेंथर्स

मनिका बत्रा ने दिया टेबल टेनिस को लेकर बड़ा बयान

शार्दुल ठाकुर ने किया 10 नंबर जर्सी पहन कर वनडे डेब्यू , हरभजन ने दी ये प्रतिक्रिया

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News