आज खास डूडल Google ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया है. गूगल ने यह डूडल साइक्लोजिस्ट और नशे की लत से छुटकारा दिलाने में माहिर डॉ हरबर्ट क्लेबर पर को समर्पित किया है. बता दे कि आज गूगल ने डूडल इसलिए बनाया है क्योंकि 23 साल पहले आज ही के दिन उन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन में चुना गया था. आज के इस खास डूडल को इस डूडल को मैसाचुसेट्स के कलाकार जैरेट जे. क्रोसोज्का ने बनाया है. वह एक प्रसिद्ध अमेरिकी मनोचिकित्सक और मादक पदार्थों के सेवन शोधकर्ता थे. जिन्होने अपने जीवन काल में बहुत से लोगो को व्यसन से मुक्त कराया था. लाइक्स पर चली फेसबुक की तलवार, जल्द लागू होगा नया नियम अगर बात करें उनके निजी जीवन की तो उनका जन्म 19 जून, 1934 को पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था. वह डॉ. हर्बर्ट क्लेबर येल विश्वविद्यालय में ड्रग डिपेंडेंस यूनिट के संस्थापक और प्रमुख थे, जहां पर वह साइक्लॉजी के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. इसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी के कार्यालय में डिमांड रिडक्शन के लिए डिप्टी डायरेक्टर के रूप में 2.5 साल तक काम किया. क्लेबर डार्टमाउथ कॉलेज में उन्होंने प्री-मेड का अध्ययन किया और मनोविज्ञान में अपने जुनून की खोज की. गूगल ने उनके जन्मदिन के दिन इस खास डूडल से उन्हे उनके जीवन की विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया है. Honor 20i स्मार्टफोन है बेस्ट या Realme 3 Pro के सामने है ठीक-ठाक? Asus ROG Phone 2 स्मार्टफोन को पहली सेल में मिला बंपर रिस्पांस, जानिए अगली सेल Realme X2 Pro के लीक फीचर ने सबको चौकाया, जल्द लॉन्च होने की संभावना