आज हम को एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसे अपना कर आप आप कैंसर और शुगर जैसी घातक जानलेवा बीमारियों से अपना बचाव कर सकते है. आपको करना बस इतना है की रोज एक ग्लास दूध में दालचीनी मिलाकर पीना है. बस ऐसा करने से आपका शरीर सभी बीमारियों से बचा रहेगा. तो आइये जानते है क्या है दालचीनी और दूध पीने के फायदे- 1-दालचीनी का दूध पीने से हड्डियों मजबूत बनती है.आप चाहे तो इस दूध में शहद भी मिला सकते है.रोज इस दूध को पीने से गठिया जैसी बीमारियों से भी बचाव होता है. 2-दालचीनी का दूध आपको कैंसर की बीमारी से भी बचाता है.इसमें मौजूद केमिकल आपको हमेशा कैंसर की बीमारी से दूर रखते हैं. 3-अगर आप शुगर की समस्या से परेशान है तो रोज एक ग्लास दालचीनी का दूध पिए.डॉक्टर्स के अनुसार दालचीनी में इस प्रकार के कई कंपाउंड पाए जाते हैं जो आपके ब्लड में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करते है. 4-पेट की तकलीफो में भी दालचीनी के दूध का सेवन फायदेमंद होता है.अगर आप कमज़ोर पाचन शक्ति की समय से परेशान है तो ये दूध आपके लिए फायदेमंद होसकता है.ये दूध एसिडिटी के समस्या में भी लाभ देता है. इन तरीको से ना करें ग्रीन टी का सेवन पेट दर्द में फायदेमंद है पुदीने का सेवन आँखों की रौशनी को तेज बनाता है काले नमक का पानी