यूरिन इन्फेक्शन होने पर रोज पिए आंवले का जूस

यूरिन इन्फेक्शन की बीमारी आजकल एक आम समस्या हो गई है. यूरिन इन्फेक्शन मर्द और औरत दोनों को ही हो सकता है. पर ज़यादातर यह बीमारी औरतो में देखने को मिलती है. इस बीमारी में यूरिन के में इन्फेक्शन के कारण पैदा होती है. इसके इलाज के लिए बहुत लोग कई तरीके अपनाते है. पर कोई इलाज काम नहीं कर पाता है. पर आज हम आपको यूरिन इन्फेक्शन को दूर करने का एक रामबाण इलाज बताने जा रहे. क्या आपको पाता है की रोज़ाना आंवले का जूस पीने से यूरिन इन्फेक्शन की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है. आइये जानते है कैसे-

1-नियमित रूप से आंवले का जूस पीने से शरीर में मौजूद सारे विषैले तत्व बाहर निकल जाते है.

2-इसके सेवन से पेट और किडनी दोनों ही साफ हो जाते है.

3-रोज सुबह खाली पेट आंवले का जूस पीने से यूरीन इंफेक्शन की समस्या दूर हो जायेगी.

4-आंवले का जूस पेट संबंधी बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है.

दिल की बीमारियों से बचना है तो रोज़ाना करे हरे चनो का सेवन

अस्थमा की बीमारी से बचाता है अखरोट

लिवर को मजबूत बनाती है रसभरी

Related News