हर व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है और इसके लिए वो बहुत सारे तरीके भी अपनाता है.अगर आप भी स्वस्थ रहना चाहते है तो सुबह सुबह गर्म पानी के साथ शहद का सेवन करे. ये आपको सारी बीमारियों से बचाता है. आइये जानते है निम्बू के रस और शहद को पीने के फायदों के बारे में- 1-बिगड़े हुए हाजमे को सुधारने के लिए निम्बू और शहद बहुत काम आ सकता है.अच्छे पाचन के लिए सुबह गर्म पानी में शहद और नींबू मिलाकर पिए. ये आपके पेट को साफ करता है. साथ ही यह लिवर को भी मजबूत बनाता है. नींबू में मौजूद एसिड की मात्रा होने के कारन यह खाने को पचाने में मदद करता है तो शहद एक एंटीबैक्टीरियल के रूप में कार्य करता है. 2-सुबह सुबह नींबू और शहद मिलकर पीने से कब्ज की परेशानी में आराम मिलता करता है. इसके अलावा यह पेट भी साफ करता है. 3-अगर आप मुह से आने वाली बदबू से परेशान है तो नींबू के रस में शहद को मिलकर पिए.यह आपकी सांसों से आने वाली बदबू को दूर करता है.नींबू हमारे मुह की लार ग्रंथियों को सक्रिय कर जीवाणुओं को मार कर मुंह से आने वाली बदबू को दूर करता है. 4-सुबह सुबह निम्बू और शहद लेने से वजन को भी कण्ट्रोल किया जा सकता है.गर्म पानी भूख को कम करने में मदद करता है.अगर आप अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी के साथ शहद और नींबू के साथ करने से आपका वजन कम हो सकता है. अश्वगंधा भी कर सकता है बढ़ते वजन को कण्ट्रोल जानिए क्या होते है थकान के कारण