कोलकाता: सोना तस्करी गिरोह के खिलाफ चलाए गए एक अभियान में डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस डीआइआइ की टीम ने 21 करोड़ रुपये मूल्य का 66 किलोग्राम सोना जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि छह और सात दिसंबर को चलाए गए अभियान के तहत लखनऊ के साथ कोलकता में छापा मारकर सोना बरामद किया गया है। जम्मू कश्मीर: पिछले 15 घंटों से जारी है मुठभेड़, अब तक दो आतंकी हुए ढेर वहीं बता दें कि डीआरआइ को भूटान से पश्चिम बंगाल के रास्ते देश के कई कोने में सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। इसके साथ ही छह दिसंबर को लखनऊ के पास डीआरआइ की टीम ने एक वाहन में सवार दो लोगों को पीछा कर दबोचा। वहीं बता दें कि जांच के दौरान कार में ड्राइवर की सीट के नीचे खास तौर पर बनाए जगह में छुपा कर रखे गए एक-एक किलोग्राम के 33 सोने के बार मिले। बता दें कि इसकी कीमत 10.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं मौके से दबोचे गए दोनों आरोपितों में से एक इस गिरोह का सरगना निकला। आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बांटने अस्पताल पहुंचे विधायक, बिस्तर पर चल रहा था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश गौरतलब है कि इनकी निशानदेही पर डीआइआइ की टीम ने कोलकाता में शनिवार को अभियान चलाया। साथ ही यहां भी टीम को एक वाहन से दो लोगों के साथ एक-एक किलोग्राम के 33 बार बरामद हुए, इनकी कीमत 10.56 करोड़ रुपये आंकी गई। बता दें कि यहां सोना गाड़ी के डैशबोर्ड के पीछे और गियर बॉक्श के नीचे खास तौर से बनाए गए जगह में छुपाया गया था। खबरें और भी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ साफ्टवेयर इंजीनियर, चेकिंग के वक्त एल्कोमीटर लेकर भागा था सोमालिया के तट से भारतीय नौसेना ने हथियार और गोला-बारूद किया जब्त किए शादी के बाद इस राजकुमारी ने मांगा तलाक़, बताई हैरान करने वाली वजह