VVIP आगमन को देखते हुए ड्रोन, गुब्बारे और पतंग उड़ाना प्रतिबंधित

इंदौर। महाकाल लोक के लोकार्पण हेतू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आने वाले है, जिसे लेकर तैयारियां जोरो पर है। वहीं पुलिस द्वारा हर जगह चेकिंग भी की जा रही है, जिसके तहत पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आगामी दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को VVIP आगमन को देखते हुए, दिनांक 06 अक्टूबर 2022 को आदेश पारित कर, विमानतल के आसपास 02 किलोमीटर तक के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन / यूएवी (UAV), गुब्बारे, पतंग आदि का उड़ाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। 

यदि प्रतिबंध के बाद भी इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रोन/ यूएवी (UAV) गुब्बारे, पतंग को उड़ाया जाता है तो तुरंत उक्त ड्रोन/ यूएवी गुब्बारे, पतंग को नष्ट कर दिया जाएगा एवं संबंधित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश दिनांक तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

चलती ट्रेन में कांग्रेस के नेताओं ने की महिला के साथ बदसलूकी, खुद पीड़िता ने किए ये बड़े खुलासे

घर में अकेली चाची को देख बिगड़ी भतीजे की नियत, बंधक बनाया और फिर रात भर...

पुलिस ने उतारा 'भोंपूबाजों' का भूत, दी ये बड़ी सजा

Related News