जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 - क्या है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है? जवाब 1 - चायपत्ती खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है. सवाल 2 - कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है और तीसरी बार पैसे से भी नहीं मिलती? जवाब 2 - दांत जिंदगी में दो बार आते हैं और फ्री होते हैं लेकिन तीसरी बार नेचुरल दांत नहीं आते हैं. सवाल 3 - ईरान के किस शहर पर हुए हमलों में ड्रोन मार गिराए गए? जवाब 3 - इस्फहान सवाल 4 - खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती? जवाब 4 - शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है. सवाल 5 - वह कौन सी चीज है जो हमें दिखाई नहीं देती? जवाब 5 - हवा वो चीज है जो महसूस होती है पर देखी नहीं देती. सवाल 6 - किन्हें भारत का अगला नौसेना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? जवाब 6 - दिनेश कुमार त्रिपाठी सवाल 7 - देश के किस राज्य के 6 जिलों में पहले चरण में लोगों ने वोट नहीं डाले? जवाब 7 - नगालैंड विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था? भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है? पाकिस्तान के लोग किस देश में नहीं जा सकते हैं?