शिमला से अपराध का नया मामला सामने आया है जो बहुत चौकाने वाला है। इस मामले में नेपाली मूल के दो युवकों के बीच शराब के नशे में हुई झड़प में एक की जान जा चुकी है। इस मामले में जमीन खोदने वाली गेंती के प्रहार से एक युवक को मौत के घाट उतारा जा चुका है। खबरों के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में लग गई है। यह मामला शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र का है। मिली खबर के मुताबिक, 'जुब्बल के मुराल गांव में नेपाली मूल के युवक दिनेश (30) और चंद्र (32) मजदूरी करते थे। यहां वे बागवान दुला राम के किराए के मकान में रह रहे थे। रविवार की रात कमरे में दोनों एक साथ शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। आरोपी दिनेश ने कमरे में रखी गेंती (औजार) से चंद्र के सिर पर कई वार किए। चंद्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मकान मालिक दुला राम द्वारा सुचित करने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। आरोपित मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।' इस मामले में आगे रोहड़ू के उपपुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि, 'आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी शिनाख्त पर हत्या में इस्तेमाल की गई गेंती को बरामद कर लिया गया है। आरोपित के विरूद्व भादंसं की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।' बैट बेचने के चक्कर में ठगाया बच्चा, माँ के अकाउंट से उड़े 34 हज़ार रुपए लंदन में युवक ने लोगों पर किया चाक़ू से हमला, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया नितीश राज में अपराधी बेख़ौफ़, पिस्तौल के बल पर सरेआम मचाई लूट