DSK ने भारत में लॉन्च की 38 bhp पावर वाली बेनेली 302R

अपनी बेहतरीन और शानदार बाइक के लिए पहचाने जाने वाली DSK ने भारत में अपनी नई और पॉवरफुल बाइक बेनेली 302R को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में 300 CC का दमदार इंजन लगाया गया है और इसका स्टाइल बिलकुल नया है.

सेफ्टी के लिहाज से कम्पनी ने इस बाइक में एबीएस ऑप्शन भी दिया है. इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3 .84 लाख रूपये है. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें बीएस 4 एमिशन वाला 300 CC पैरेलल-Twin लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. यह 38 bhp पावर और 26 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

इसके साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. बेनेली 302R के फ्रंट में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है. इसके अलावा बेनेली 302R में ड्यूल चैन ABS भी दिया गया है जो इससे मुकाबला करने वाली कई बाइक्स में नहीं है. आपको बता दें कम्पनी भारत में अपनी इस शानदार बाइक को 26 आउटलेट्स पर बेचेगी.

ट्रॉयम्फ ने लॉन्च की '2017 टाइगर एक्स्प्लोरर', कीमत है 18.75 लाख रूपये

आज लॉन्च हो रही है डैटसन की रेडीगो 1.0 लीटर

Suzuki इस साल में पेश करेगी यह पॉवरफुल बाइक

 

Related News