चीन ZTE मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने अपना Blade V8 Mini स्मार्टफोन Blade V8 और Blade V8 Lite के साथ पेश मार्किट में उतारा था. जिसमे Blade V8 Mini को फेडरल कम्युनिकेशन सर्टिफिकेशन (एफसीसी) से सर्टिफिकेट मिला है. वही अब इसे देखकर ऐसे कयास लगाया जा रहे है कि. अब इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकेगा. Blade V8 Mini के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर के साथ आएगा. इसमे 5-इंच का डिसप्ले दी जाएगी. इसकी रेजोल्यूशन 720 x 1,280 पिक्सल का होगा. यह स्नैपड्रेगन 435 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 13-मेगापिक्सल ट्विन कैमरा माड्यूल में होगा और 2-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर होगा. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. यह फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर काम करेगा, इसमें ओएस के साथ 2,800एमएएच बैटरी होगी. फिलहाल अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी फील स्मार्टफोन में 16 मेगा पिक्सल के साथ 32 जीबी इनबिल्ट ! सैमसंग के नये स्मार्टफोन में सिक्योरिटी एव प्रोटेक्शन के साथ कई आकर्षक फीचर ! Huawei ने लांच किया Y6 (2017) स्मार्टफोन