दुबई: फेसबुक विडियो भेज कर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को जो की दुबई में नौकरी कर रहा था को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है. भारतीय नागरिक ने धमकी भरा विडियो सोशल मीडिया पर भेजा था जो वायरल हो गया. अबू धाबी में एक निर्माण कंपनी के वरिष्ठ सुपरवाइजर कृष्ण कुमार एस एन नायर ने चार मिनट के अपने विडियो में कहा था कि वह इस कृत्य को अंजाम देने के लिए केरल की यात्रा करने की योजना बना रहा है. नायर ने कहा , ' मैं आरएसएस का पूर्व समर्थक हूं. मैं फिर से सक्रिय होने वाला हूं. मैं यहां अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर केरल लौट रहा हूं. मैं दुबई में रहता हूं. मैं हत्या के इरादे से दो - तीन दिन केरल में रहूंगा.' खलीज टाइम्स के मुताबिक उसने कहा , 'पुराने चाकुओं को धार देने का वक्त आ गया है. मुझे मेरे जीवन के अंत की परवाह कम है. अगर हमने किसी की हत्या का निश्चय कर लिया है तो हमें उसे अंजाम देने की जरूरत है.' सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस भड़काऊ पोस्ट के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. खबर में कहा गया है कि अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद नायर केरल लौट जाएगा. हालांकि नायर ने यह कहते हुए माफी मांगी कि उसने शराब के नशे में वह विडियो बनाया था. उसने एक अन्य विडियो में माफी मांगते हुए कहा , 'मैंने अपनी नौकरी खो दी है. मैं किसी तरह की कार्रवाई का सामना करने को तैयार हूं. मैं पिनरई विजयन और सभी नेताओं से माफी मांगता हूं.' उसने अपने पोस्ट के लिए केरल के लोगों से भी माफी मांगी है. मामले अभी भी जांच के घेरे में है और अन्य क़ानूनी कार्यवाई जारी है. दिग्गज धावक उसेन बोल्ट कर रहे है नई पारी की शुरुआत जिग्नेश मेवाणी को लगातार मिल रही है जान से मारने की धमकी FIFA वर्ल्ड कप 2018 के लिए दी जा रही है 20 लाख कुत्ते-बिल्लियों की बलि