भारत में 2019 Ducati Hypermotard 950 लॉन्च हो गई है. Ducati India ने नई Hypermotard 950 को भारतीय बाजार में 11.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है. 2019 Hypermotard 950 को सबसे 2018 EICMA में पेश किया गया था. भारत में यह बाइक दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगी. इनमें Hypermotard 950 SP और स्टैंडर्ड Hypermotard 950 शामिल हैं. 2019 Ducati Hypermotard 950 ने Hypermotard 939 की जगह ली है. हर मायने में यह पुराने वर्जन से नई है. इलेक्ट्रॉनिक पैकेज इसमें नया इंजन, नया चेसिस और सस्पेंशन के साथ अपडेट किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पहले हासिल किया बीएस6 सर्टिफिकेशन, ये है बाइक अगर बात करें इसके फ्रंट व्यू की तो इसमें ट्रेडमार्क हाईपरमोटार्ड 'beak' दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में कॉम्पैक्ट हेडलाइट के साथ डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) दिया है, जो इसे विजुअली काफी अग्रेसिव बनाता है. इसके साथ ही इसमें पुराने मॉडल्स की फैमिली फिलिंग भी मिलती है. नई Hypermotard 950 में आईकॉनिक सिंगल साइडेड स्विंग आर्म लुक दिया गया है. 2019 Ducati Hypermotard 950 SP अपने स्टैंडर्ड 950 के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्की है, जिसका पूरा श्रेय हल्की Marchesini फोर्ज्ड व्हील्स को जाता है. 2019 Ducati Hypermotard 950 नए इंजन, नए चेसिस और सस्पेंशन के साथ आती है. इसके अलावा इसमें अपडेट इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज दिया है. 2019 Hypermotard 950 में पावर के लिए नया 937सीसी Testastretta L-twin इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसका मोटर नए ज्यादा कंप्रेशन रेशियो वाले पिस्टन के साथ दिया गया है. नया इंजन मैपिंग इसके अलावा इसमें नया एगजॉस्ट, नया 53 मिलीमीटर थ्रॉटल बॉडीज के साथ उपलब्ध कराया गया है. Pulsar NS200 दिवाली पर हो सकती है लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2019 Ducati Hypermotard 950 SP की सीट की ऊंचाई को बढ़ाया गया है. स्टैंडर्ड मॉडल में इसकी सीट की ऊंचाई 870 मिलीमीटर थी, जो SP वेरिएंट में बढ़कर 890 मिलीमीटर हो गई है. दोनों ही मोटरसाइकिल्स में नया इलेक्ट्रॉनिक सेट दिया है. इसके अलावा इसमें 6-एक्सिस IMU दिया है, जो Bosch कॉर्नरिंग ABS, Ducati Traction Control (DTC) EVO, और Ducati Wheelie Control (DWC) EVO के साथ आते हैं. इस बाइक में मल्टीपल राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इनमें Sport, Touring और Urban शामिल हैं. इसके अलावा नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर इसमें 4.3 इंच TFT डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया गया है. भारत में CFMoto की ये बाइक जल्द होगी प्रदर्शित Harley Davidson अपनी बाइक पर दे रहा 1 लाख का भारी डिस्काउंट आज Honda Activa 6G हो सकती है लॉन्च, BS-6 इंजन से होगी लैस