भारत में Ducati Multistrada 1260 Enduro लॉन्च हो गई है. Ducati India ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल के ऑफ-रोड वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है. नई Ducati Multistrada 1260 Enduro में नया इंजन के साथ नए फीचर्स और नया इलेक्ट्रॉनिक सूट दिया है. वहीं, 2019 BMW S 1000 RR, Ducati Hypermotard 950 और MV Agusta F3 800 RC जून महीने में भारत में लॉन्च हुई थी. आज हम आपको इन चार बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले है. भारत में Suzuki Gixxer SF 250 को लाजवाब रिस्पांस, ये ब्रांड रह गए पीछे Ducati Multistrada 1260 Enduro कंपनी ने नई Multistrada 1260 Enduro के Ducati Red वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके Sand वेरिएंट की कीमत 20.23 लाख रुपये है।नई Multistrada 1260 Enduro में पावर के लिए 1,262 सीसी Testastretta DVT (Ducati Variable Timing) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 156 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड Ducati Multistrada 1260 के मुकाबले Multistrada 1260 के फ्रंट में 19-इंच का वायर-स्पोक व्हील और रियर में 17-इंच का व्हील दिया है.Multistrada 1260 Enduro राइड बाई वायर (Ride By Wire) और चार राइडिंग मोड्स के साथ आती है. इन ड्राइविंग मोड्स में Sport, Touring, Urban और Enduro शामलि है. OnePlus 7 Pro से सस्ती है बजाज की ये बाइक 2019 Ducati Hypermotard 950 : Ducati India ने नई Hypermotard 950 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है.2019 Hypermotard 950 में पावर के लिए नया 937सीसी Testastretta L-twin इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसका मोटर नए ज्यादा कंप्रेशन रेशियो वाले पिस्टन के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें नया एगजॉस्ट, नया 53 मिलीमीटर थ्रॉटल बॉडीज और नया इंजन मैपिंग दिया गया है. क्या Honda CB Unicorn 160 होगी बंद, ये है रिपोर्ट MV Agusta F3 800 RC : MV Agusta F3 800 RC की एक्स-शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये है.MV Agusta F3 800 RC में 798 cc इन-लाइन, 3 मोटर दी गई है, जो 13,250 rpm पर 151 bhp की पावर और 10,600 rpm पर 88 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.MV Agusta F3 800 RC की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे है. इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की रफ्तार है 200 km 2019 BMW S 1000 RR : इस बाइक के Standard वेरिएंट की कीमत 18.50 लाख, Pro की 20.95 लाख और M Sport की 22.95 लाख रुपये है.2019 BMW S 1000 RR पुराने वर्जन से 8bhp ज्यादा पावर देती है क्योंकि इसमें नया डेवेलेप्स 998cc इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 204 bhp की मैक्सिमम पावर और 83 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. भारत में Ducati Multistrada 1260 Enduro हुई लॉन्च, ये है अन्य फीचर 'हीरो होंडा' की इन बाइक को आप नही भूल पाएंगे अगले महीने Bajaj Pulsar NS 125 हो सकती है लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन