स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में एक और जबरदस्त बाइक का नाम जुड़ गया है. ये बेहतरीन बाइक डुकाटी की स्क्रैम्ब्लर है जिसे पूरी दुनिया में बेहद पसंद किया गया है. आपको बता दें कि 2015 में दस्तक देने के बाद ये बाइक लोगों को खूब पसंद आई थी. लेकिन अब कम्पनी ने स्क्रैम्ब्लर फैमिली में एक और नई बाइक को जोड़ा है. इसे हाल ही में फ़्रांस में चल रहे वील्ज एन्ड वेव्स फेस्टिवल में पेश किया गया. इस बाइक का नाम Mach 2 .0 है. इसमें डुकाटी ने लोअर हैंडलबार दिए है. इसके इंजन और एग्जॉस्ट को बालक कलर का रखा गया है. इसकी सीट फ्लैट ट्रेक प्रो मॉडल की तरह है. इसे भी ब्लैक कलर का रखा गया है. वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें 803 cc एयर कूल्ड L ट्विन इंजन लगा है. यहीं इंजन डुकाटी ने अपनी स्क्रैम्ब्लर रेंज की सभी बाइक में लगाया है. हालाँकि स्क्रेम्ब्लेर Sixty2 इसमें अपवाद है. इसमें 75 बीएचपी की ताकत और 68 न्यूटन मिटेर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. आ गई है रॉयल एनफील्ड की 1000 cc इंजन वाली पावरफुल बाइक Musket रॉयल एनफील्ड ने पेश की दो बेहरीन कस्टमाईज बाइक अस्थाई रूप से भारत में बंद हुई डुकाटी की ये दो बाइक