होंडा ने अपनी कारों की कीमत 1 लाख तक घटाई

1 जुलाई से देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार, बाइक और अन्य वाहनों की कीमतों में बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. इसी बीच खबर आई है कि अब होंडा ने भी अपने प्रोडक्ट रेंज की कीमतों में भी कुछ बदलाव किया है.

होंडा ने अपने कुछ कारों कीमत कम कर दी है. जिसमे 7000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक कीमतों में कटौती की गई है. होंडा ने Brio की कीमतें 7980 रूपये से लेकर 12279 रूपये तक कम कर दिए है. Amaze में ये कटौती 9203 रूपये से लेकर 14825 रूपये के बीच की गई है.

Jazz की कीमतें 6168 रूपये से लेकर 10031 रूपये. वहीं होंडा WR V की कीमतों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 7132 रूपये से 10064 रूपये तक की छूट मिल पायेगी. इसी तरह होंडा सिटी की कीमत 16510 रूपये 28005 रूपये तक कम की गई है. BR V में कम्पनी ने 19787 रूपये से लेकर 30387 रूपये तक की छूट दी गई है.

होंडा ने GST का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए CR V की कीमतों में 110837 रूपये से लेकर 131663 रूपये तक की छूट देने का फैसला लिया है.

होंडा जल्द ही लाने वाली है न्यू जनरेशन अमेज़

GST इफ़ेक्ट : 1 जुलाई से होंडा की एक्टिवा की कीमत में मिलेगी छूट

होंडा की फोर्थ जनरेशन सिटी की बिक्री 2.5 लाख के पार पहुँची

 

Related News