दलहन के क्षेत्रफल में हुआ इजाफा, गेहूं और सरसों का रकबा घटा

नई दिल्ली : इस बार देश में खेती को लेकर विपरीत परिस्थिति देखने को मिल रही है.चालू रबी सीजन में गेहूं और तिलहनों की बुआई का रकबा घटा है, वहीं दलहन की खेती के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है. चने के रकबे में जोरदार वृद्धि हुई है.

बता दें कि रबी बुआई के साप्ताहिक आंकड़ों की मानें तो देशभर में गेहूं की बुआई 283.46 लाख हेक्टेयर भूमि में हुई है, जो  पिछले साल में 297.67 लाख हेक्टेयर से 4.77 फीसदी कम है.पिछले हफ्ते सुधार की खबर है. वैसे देश में गेहूं का औसत रकबा 301.74 लाख हेक्टेयर रहता है.

लेकिन दलहन फसलों की बुआई 154.91 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो कि पिछले साल 143.45 लाख हेक्टेयर से 7.99 फीसदी ज्यादा है.चने की बुआई 103.80 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जो कि पिछले साल का रकबा 92.13 लाख हेक्टेयर से 12.67 फीसदी अधिक है. अच्छी बात यह है कि चने का रकबा राष्ट्रीय औसत 86.81 लाख हेक्टेयर से भी काफी ज्यादा हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि तिलहन की बुआई के मामले में पिछड़ने की जानकारी मिली है. रबी तिलहनों का रकबा 76.69 लाख हेक्टेयर है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 80.77 लाख हेक्टेयर था. सरसों की बुआई 65.25 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो कि पिछले साल की इस अवधि से 69.53 लाख हेक्टेयर से 6.15 फीसदी कम है.

यह भी देखें

हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है अंकुरित गेंहू

कब्ज़ की समस्या को दूर करते है भीगे हुए चने

 

 

Related News