भोपाल/ब्यूरो। मध्यप्रदेश में अतिवर्षा और प्रदेश की नदियों का जलस्तर बड्ने और बाँधों के भर जाने के कारण बाड़ की स्तिथि से निपटने की व्यापक तैय्यारियों की हैं। बेतवा का जलस्तर तेज़ी से बड़ रहा है जिससे विदिशा के 70 गाँवों को सुरक्षित स्थान पर शिफ़्ट करने का कार्य चल रहा है। भोपाल शहर में Indus कॉलोनी, शिवनगर आदि स्थानों से जल प्लावन की स्थिति होने से नागरिकों को शिफ़्ट किया गया है। भोपाल ज़िला प्रशासन को 3 एनडीआरएफ और 4 एसडीआरएफ की टीम तैनात की गयी हैं। वही दो एयर फाॅर्स के हेलिकॉप्टर विदिशा के लिए किए गए हैं। प्रदेश में 8 एनडीआरएफ टीम तैनात हैं।विदिशा में 3 टीम के अलावा 2 ग्वालियर में, 1 सिहोर में, 1 नरमादपुरम में और 1 जबलपुर में तैनाती की गयी हैं। नर्मदा का जल स्तर विगत २४ घंटो में 945 फ़ीट से 964 फ़ीट पहुँच गया है और आज देर रात ख़तरे के निशान 967 फ़ीट से ऊपर जाने का ख़तरा है। नर्मदा और बेतवा से लगे ज़िलों में ज़िला प्रशासन को हाई अलर्ट किया गया है। माननीय मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर एएससी गृह शाम से ही ज़िलों की बाड़ की स्तिथि की समीक्षा कर रहे हैं। पीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षाओं की भर्ती प्रकिया पूरी करें सरकार - अभाविप चुनाव पूर्व मध्यप्रदेश का नया मुखिया कौन! रेप केस के बीच वायरल हुई हैंडसम हंक रोनाल्डो की वर्कआउट वाली फोटोज