शिमला : राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे हैं. लगातार एक के बाद एक सड़क हादसे अपने पैर पसार रहे हैं. वहीं खाई भी लगातार लोगों के मौत का कारण बनते जा रहे है. ऐसा ही एक ताजा हादसा खाई में गाड़ी के गिरने से हुआ हैं. जिसमे करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालिया ताजा हादसा राजधानी शिमला से करीब 42 किमी की दूरी पर हुआ हैं. यहां खोलगली के पास एक जेन एस्टिलो कार करीब 300 फीट गहरी खाई में समा गई. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई हैं. ये 6 लोग एक ही कार में सवार थे. इन सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. ख़बरों के मुताबिक, कार (HP 63B 0227) जड़ोग-साहली से क्यार की तरफ जा रहे थी. एक ही परिवार के 6 लोगों में चार पुरुष और 2 महिलाएं हैं. सभी शवों को पुलिस की सहायता से खाई से बाहर निकाल लिया गया हैं. जहां सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस को अभी तक सिर्फ एक मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से हो पाई है. पुलिस ने 22 वर्षीय मृतक जयकिशन की पहचान की हैं. जो कि उसके आधार कार्ड से हो पाई हैं. कर्नाटक चुनाव में खूब बरसा धन, साबित हुआ सबसे महंगा विधानसभा चुनाव : सर्वे सीसीटीवी टेंडर मामला : मनीष-केजरीवाल समेत कई नेता उपराज्यपाल आवास के बाहर धरने पर बैठे राष्ट्रपति ने ख्वाजा की दरगाह पर जियारत की