दिलीप ट्रॉफी में कौनसा खिलाड़ी करेगा- ग्रीन ,रेड ,ब्लू ,टीम की कप्तानी

नई दिल्ली -दिलीप ट्रॉफी के कार्यक्रमों का एलान कर दिया गया है.इस साल दिलीप ट्रॉफी कानपुर और लखनऊ में 7 से 29 सितंबर तक खेली जाएगी.दिलीप ट्रॉफी पिछले साल के सामान ही डे-नाईट जैसे ही होंगे.ट्रॉफी इस बार कानपुर और लखनऊ में 7 से 29 सितंबर तक खेली जाएगी.इससे पहले दिलीप ट्रॉफी के इस साल ना होने की खबर आ रही थी.लेकिन सौरभ गांगुली के हस्तक्षेप से ऐसे करने का निर्णय लिया गया है और कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिए गए है.सभी मैच 'पिंक (गुलाबी) बॉल' से खेले जाएंगे.

दिलीप ट्रॉफी में सुरेश रैना को 'इंडिया ब्लू' की कप्तानी सौंपी गई है जबकि इंडिया रेड की कप्तानी अभिनव मुकुंद को सोपी गई,तो इंडिया ग्रीनकी कमान पार्थिव पटेल के जिम्मे है.इसमें इंडिया टीम के ओपनर मुरली विजय ,और सुरेश रैना खेलते हुए दिखाई देंगे.

टीमें -

इंडिया रेड: अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पांचाल, सुदीप चेटर्जी, इशांक जग्गी, अम्बाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, बाबा इंद्रजीत, के गौतम, कर्ण शर्मा, बेसिल थंपी, धवल कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह और सीवी मिलिंद.

इंडिया ग्रीन: पार्थिव पटेल (कप्तान), मुरली विजय, आर समर्थ, पी चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावने, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंक डागर, नितिन सैनी, अनिकेत चौधरी.

इंडिया ब्लू: सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहेल, केएस भरत, एआर इस्वारन, मनोज तिवारी, दीपक हूडा, विजय शंकर, इशान किशन, जयंत यादव, भार्गव भट्ट, केएम गांधी, इशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस कामत और जयदेव उनाडकट

यह क्या ! हर दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है इंग्लैंड

SL vs IND : लसिथ मलिंगा होंगे श्रीलंका टीम के नये कप्तान

बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया

योगी आदित्यनाथ ने सैफई स्टेडियम का नाम बदल कर सदी के इस महान खिलाडी के नाम पर रखा

 

Related News