पलंग पर सो रही माँ-बेटी को कुचल गया डंपर, दोनों की मौके पर मौत

राजसमंद: राजस्थान के राजसमंद जिले के केलवा थाना इलाके में एक डंपर ने पलंग पर सो रही मां और उसकी मासूम बेटी को बेदर्दी से रौंद डाला. हादसे में महिला और उसकी मासूम बेटी की घटनास्थल पर ही जान निकल गई. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में हाहाकार मच गया. पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. बाद में उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला.

पुलिस के मुताबिक, हादसा केलवा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले जेतपुरा गांव में रविवार रात को हुआ. वहां अवैध खनिज के भरे एक डंपर ने मां और उसकी 5 माह की मासूम बच्ची को उस समय कुचल दिया, जब वे दोनों रात के वक़्त फैक्ट्री परिसर में पलंग पर सो रही थी. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया . मौके के हालात देखकर डंपर ड्राइवर वहां से भाग निकला . सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया.

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि जैतपुरा इलाके में स्थित जेके मिन कैम फैक्ट्री में यह डंपर खनिज पत्थर लेकर पहुंचा था. वहां ड्राइवर डंपर को रिवर्स ले रहा था. उस दौरान फैक्ट्री परिसर में दीवार के सटकर रेलमगरा थाना इलाके के बैठूंबी निवासी रतनलाल की पत्नी मोहनी भील और उसकी 5 महीने की बेटी देवली पलंग पर सो रही थी. रिवर्स लेने के दौरान पलंग पर सो रही मोहनी और उसकी मासूम बेटी देवली डंपर की चपेट में आ गई और इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

शराब घोटाला: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने फिर दे दिया झटका

स्वर्ण मंदिर में गालों पर तिरंगा लगाई युवती के साथ बदसलूकी, SGPC ने दी सफाई

'अडानी पर बनाई गई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सही नहीं थी..', दिग्गज इन्वेस्टर ने किया खुलासा

Related News