मोहाली : आमतौर पर विराट कोहली अपनी फिटनेस के प्रति उतने सजग नहीं थे, लेकिन एक राज से पर्दा उठा रहे हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर से हुई चर्चा के बाद फिटनेस के महत्व को समझकर विराट सावधान हो गए थे. बता दें कि 2012 के IPL सीजन में सामान्य प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने टीम इण्डिया के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर से हुई बातचीत से प्रेरित होकर विराट ने अपने प्रशिक्षण और खाने-पीने की आदतों में आश्चर्यजनक सुधार किया था. विराट के अनुसार 2012 में अपना पूरा रूटीन बदल डाला था. उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया, बांग्लादेश के खिलाफ भी 180 रनों की पारी खेली और IPL में भी बढ़े हुए मनोबल के साथ खेलने उतरे थे. डंकन से हुई चर्चा के जिक्र करते हुए विराट ने कहा कि डंकन ने एक बार मुझसे कहा था कि उनको लगता है कि क्रिकेट पेशेवर खेलों में सबसे गैर पेशेवर है. आपके अंदर कला मौजूद हो सकती है लेकिन ये न सोचें कि आपको एक टेनिस खिलाड़ी जितनी मेहनत करने की जरूरत है. इस पर विराट ने कहा समय के साथ मुझे इसका अहसास हुआ कि अगर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना है तो एक सख्त कार्यक्रम बनाना जरूरी है. बता दें कि इसके बाद का विराट का प्रदर्शन आपके सामने है. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे विराट 'द डेली मेल' ने कोहली पर लगाया गेंद से छेड़छाड़ का बेजा आरोप