नई दिल्ली : आम लोगों के लिए यह राहत वाली खबर है कि सरकार ने आधार कार्ड को लघु बचत योजनाओं से सम्बद्ध करने की समय सीमा को तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दिया है . वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के अनुसार डाकघर बचत व किसान विकास पत्र जैसी लघु बचत योजनाओं को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दिया गया है. जिन लोगों ने अभी तक अपनी बचत योजनाओं को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है , उन्हें यह कार्य करने के लिए तीन माह का समय मिल गया है . गौरतलब है कि सरकार बैंक जमाओं, मोबाइल नंबर लेने तथा कई अन्य सेवाओं के लिए आधार के उपयोग पर जोर दे रही है, ताकि बेनामी सौदों के साथ ही काले धन पर लगाम लगाई जा सके. इस अधिसूचना के अनुसार जमाकर्ताओं को खाता खोलते समय व प्रमाण पत्र खरीदने के समय आधार संख्या दर्ज कराना अनिवार्य होगा. इससे सरकार के सामने सही स्थिति सामने आ जाएगी. यह भी देखें सरकार करे आधार डेटा चोरी मामला में हस्तक्षेप :एडिटर्स गिल्ड आधार के जरिए जासूसी कर रही मोदी सरकार - कांग्रेस