लॉकडाउन में इस 90 वर्षीय बंदे से सीखिए जीवन जीने का असली तरीका

लॉकडाउन के चलते सब लोग घर में कैद हो गए है. पहले-पहले तो लोग बड़े चाव से शेफ बने थे. कई तो फिटनेस उस्ताद बन गए थे. लेकिन धीरे-धीरे धुआं हटता गया. असलियत सामने आती गई. घेर लिया ओवरथिंकिंग ने. ज्यादा सोचना, क्या होगा. ये सब मेरे साथ ही क्यो हो रहा है. अभी तक मैंने क्या ही किया है लाइफ में? सब मिले हुए हैं. जी हां, ऐसे सोचने वाले लोग घरों में बैठ कर ज्यादा सोच रहे हैं. ज्यादा सोचना जरूरी नहीं है. जीवन में बिंदास रहने का, लाइट रहने का. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक 90 वर्षीय शख्स के बारें में, जो लॉकडाउन के दौरान अपने गोल पूरे कर रहे हैं.

बता दें की सोशल मीडिया पर ह्यूम्स ऑफ बॉम्बे ने इनकी स्टोरी शेयर की है. जनाब ने हाथ में पकड़ रखी है बीयर की बोतल. वो कहते हैं, ‘मैं जिंदगी को कभी सीरियस नहीं नहीं लिया. वास्तव में मैं असली शरारती था. ’ युवा लोगों को संदेश देते हुए वो कहते हैं कि अपने अंदर बैठे खुद पर फोकस करो. आखिर जिंदगी शरारतों के बिना अधूरी है. उसमें उत्साह शरारतों से ही आता है.

इस बारें में वो आगे कहते हैं, ‘हम ज्यादा सोचकर अपनी जिंदगी को मुश्किल ही बनाते हैं. लाइफ में अप एंड डाउन आते रहते हैं. हमें बस चिल्ल करना होता है. ’ यहां तक कि उन्होंने कई छोटी-छोटी कहानियां, यानी उनकी छोटी-छोटी शरारतें भी शेयर की. कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को ही डरा दिया था. पूरा परिवार उनकी शरारतों के बारे में जानते है. इसलिए कहते हैं ना दिल तो बच्चा है जी.

 

पार्क में लगी भीषण आग, लेकिन नहीं जला एक भी पेड़ और घास

लॉकडाउन के चलते प्रकृति का बदला रूप, सालों बाद नजर आए माउंट एवरेस्ट के पहाड़

इतनी थी बिगबॉस फेम शेफाली जरीवाला की पहली कमाई

Related News