इस साल कब है दशहरा, जानिए खरीददारी के शुभ मुहूर्त

अहंकार पर विजय का पर्व दशहरा इस बार शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन मनाया जाने वाला है, जो हर बार मनाया जाता है. ऐसे में आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को देशभर दशहरे का उत्सव मनाया जाता है और इस बार साल 2019 में दशहरा या विजयादशमी का पर्व 08 अक्टूबर मनाया जाएगा. इसी के साथ पौराणिक कथाओं के अनुसार, दशहरे दिन ही भगवान राम ने लंका के राजा निशाचर रावण का वध किया था और इसी वजह से खुशी में दशमी तिथि को विजयादशमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है.

ऐसे में युद्ध में विजय के कारण और पांडवों जुड़ी एक कथा के कारण विजयदशमी को हथियार (अस्त्र-शस्त्र) पूजने की परंपरा भी है. इसी के साथ दशहरे के दिन अगर किसी को नीलकंठ पक्षी दिख जाए तो काफी शुभ होता है और नीलकंठ भगवान शिव का प्रतीक है जिनके दर्शन से सौभाग्य और पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी के साथ दशहरे के दिन गंगा स्नान करने को भी बहुत महत्वपूर्ण होता है और दशहरे के दिन गंगा स्नान करने का शुभ फल कई गुना बढ़ जाता है इस वजह से दशहरे दिन लोग गंगा या अपने इलाके की पास किसी नदी में स्नान करने जाते हैं.

दशहरा पर्व तिथि व मुहूर्त 2019

दशहरा 2019- 8 अक्टूबर

विजय मुहूर्त में खरीदी और रावण दहन - 14:04 से 14:50

अपराह्न पूजा एवं खरीदी समय- 13:17 से 15:36

दशमी तिथि आरंभ- 12:37 (7 अक्टूबर)

दशमी तिथि समाप्त- 14:50 (8 अक्टूबर)

नवरात्रि में दिख जाए यह चीज़ें तो समझ जाइए आपके साथ हैं मातारानी

हर दिन लगाए दुर्वा घास का तिलक, हो जाएंगे मालामाल

हर दिन करना चाहिए गायत्री मंत्र का जाप, जानिए क्या होते हैं लाभ

Related News