Dutch Open 2019: लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्लीः बीते माह बेल्जियम ओपन जीतकर सनसनी पैदा पर देने वाले लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए डच ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। भारत के इस उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी हमवतन बी एम राहुल भारद्वाज को शिकस्त देकर यह मुकाम हासिल किया है। सेन ने भारद्वाज को 37 मिनट में 21-9, 21-16 से हराया. एशियन जूनियर चैंपियन युवा ओलिंपिक खेलों के रजत और विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य का सामना अब स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्टेट से होगा।

लक्ष्य ने पहले गेम में 6-0 की लीड हासिल की जिसके बाद उन्होंने ब्रेक तक 11-3 की लीड हासिल की. वह पूरी तरह हावी रहे और 18-8 की लीड हासिल करली जिसके बाद उनके विरोधी वापसी नहीं कर सके। दूसरे गेम में राहुल ने 4-2 कीलीड हासिल की लेकिन वह ज्यादा समय तक इसे कायम नहीं रख सके. ब्रेक टाइम तक लक्ष्य ने 11-6 की लीड हासिल की. इसके बाद राहुल ने वापसी की बहुत कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. लक्ष्य ने 21-16 से दूसरे गेम के साथ मैच भी अपने नाम किया। लक्ष्य सेन और बीएम राहुल भारद्वाज ने गुरुवार को डच ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की थी। 

Shanghai Masters: यूवा खिलाड़ी से मात खाए टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच

जब 13 लाख दर्शकों के सामने एक दूसरे से भिड़ीं इन स्टार फुटबॉलर की पत्नियां...

World Boxing Championship: मैरीकॉम की हार के खिलाफ भारत ने दर्ज करवाई अपील

Related News