'अय्यारी' की दूसरे दिन की कमाई सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

बॉलीवुड सुपरस्टार मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अय्यारी' को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि, फिल्म ने अपने पहले दिन में कुछ ख़ास कमाई नहीं की. वही ट्रेड एनलिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म के पहले दिन सिर्फ 3 करोड़ 36 लाख का कलेक्शन किया है. इसके अलावा तरन के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 7 करोड़ का बिजनेस किया है.

गौरतलब है कि, जब फिल्म रिलीज नहीं हुई थी तब फिल्म को लेकर ये उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन में कम से कम 8 से 10 करोड़ तक की कमाई का लेगी. लेकिन ऐसा कुछ भी होता नहीं दिखाई दे रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन कलाकरों ने काम किया है. वही फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय है. 

फिल्म की कहानी मुख्यतः मेजर जय (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और कर्नल अभय (मनोज बाजपेयी) के इर्द-गिर्द ही घूमती है. जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि, नीरज पाडें की इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. खबरों की माने तो फिल्म को बैन करने का कारण फिल्म का भारतीय सेना पर आधारित होना बताया जा रहा है. इस फिल्म का गाना 'ले डूबा' काफी मशहूर हो रहा है. इसे दर्शको ने काफी पसंद किया है.

ये भी पढ़े

'ब्लैक पैंथर' के आगे घुटने टेक दिए दिग्गज सितारों की फिल्मों ने

क्या? 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पायेगी ‘पैडमैन’

उम्मीद पर खरी नहीं उतरी 'अय्यारी'

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर Lifestyle

Related News