पृथ्वी-2 मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, 350 किलोमीटर तक साध सकती है निशाना

बालेश्वर : भारत ने मिसाइल परीक्षण में एक और मुकाम हासिल कर लिया. देश में ही बने पृथ्वी 2 मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया गया. ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से शुक्रवार सुबह 9.56 बजे मोबाइल लॉन्चर से छोड़ी गई. पृथ्वी 2 मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. इसकी मारक क्षमता 350 किमी तक है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर तक है. इस अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण सफल रहा और मिशन के लक्ष्य पूरे हुए. बता दें कि पृथ्वी-2 मिसाइल में 2 प्रोपेलर इंजन लगे हैं और यह 500 से 1000 किलोग्राम वजनी आयुध ले जाने में सक्षम है. यह अपने लक्ष्य को सटीकता से निशाना लगा सकती है.

बता दें कि इसके पूर्व 21 नवंबर 2016 को इसी स्थान से दो पृथ्वी 2 मिसाइलों का सतत परीक्षण किया गया था. इस 9 मीटर लंबी मिसाइल को वर्ष 2003 में भारतीय सशस्त्र बल में शामिल किया गया था. यह पहली ऐसी मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड गाइडिड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया है.इसकी मारक क्षमता 350 किमी तक है.

यह भी देखे

अंतरिक्ष में मानव भेजने की तैयारी में इसरो

इसरो के द्वारा सार्क सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण !

Related News